Har Saal Diwali Aati Hai(Diwali Comes Every Year)

हर साल दिवाली आती है!(Diwali Comes Every Year) हर साल दिवाली आती है, हर साल दिवाली जाती है, पर तेरे आने की चाह, दिल में ही रह जाती है। Diwali comes every year, Diwali goes every year, but my wish to have you remains in my heart. जगमग है गलियां भी सारी, खिल गईं है कलियाँ भी सारी, पर तेरे आने की राह, सूनी-सूनी रह जाती है। Streets are shining with lights, Buds are blooming with pride But the way through which you come always remain vacant. आतिशबाज़ी का ये मंज़र, चुबता है जैसे खंजर, खुलती भी हैं जो ये बाहें, खुद में ही सिमट फिर जाती हैं। The sight of firecrackers, Pinch me like daggers, If I open my arms for you, Confines again in self. हर साल दिवाली आती है, हर साल दिवाली जाती है। Diwali comes every year, Diwali goes every year,