Sipahi(Soldier)

सिपाही (Soldier) क्यों भूल जाते हैं उन्हें हम जो सरहदों पर लड़ते हैं? वो भी तो इंसान है,वो ही क्यों मरा करते हैं? Why we forget those fighting on the borders? They too are human,why only they were killed? छोड़ अपना घर ,ज़मीं, ना लाएं आँखों में नमी, हस्ते-हस्ते वो जवान, देश पर दे देते हैं जान, Leave their home,their land, For nation they stand, With smile a plenty, Give their life for country, क्यों दो आंसू भी उनपर ना बहते हैं? वो भी तो इंसान है,वो ही क्यों मरा करते हैं? Why for them no tears are spilled? They too are human,why only they were killed? बर्फ हो या हो मरुस्थल, डटे रहते हैं वो हर पल, वो मुश्किलों से झुजते होते हैं, तब हम चैन से सोते हैं, Whether it's glaciers or deserts, They keep standing on outskirts, When they face trouble bravely, Then we sleep peacefully, क्यों उनके लिए थोड़ा भी समय नहीं दे पाते हैं? वो भी तो इंसान है,वो ही क्यों मरा करते हैं? Why for them not even few minut...