Posts

Showing posts with the label suraj

Raham Karo Suraj Dada

Image
रहम करो सूरज दादा !( Raham Karo Suraj Dada) Heat waves during Indian Summer ( Lu as it is called in northern India )  is not a new phenomenon but its severity increased this year (2015) in southern Indian states of Andhra Pradesh and Telangana due to humidity in that region. Because of humidity sweat don't dry easily thus inhibiting the cooling mechanism of our body. More than 2000 people have died already and chances of more death can't be ruled out. We can only pray that Suraj Dada ( Sun God ) shower some mercy on us by reducing His intensity of anger. This poem in Hindi is pleading to him to have mercy in spite our mistakes of cutting down trees and increasing pollution. रहम करो सूरज दादा ! अपना गुस्सा करलो आधा।  सूखने लगी नदिया रानी, तड़पत हैं हम बिन पानी।  Raham karo suraj dada! Apna gussa karlo aadha. Sookhne lagi nadiya rani, Tadpat hain hum bin pani. माना पेड़ हमने काटे, सारे जंगल आपस में बाटे, प्रदूषित कर के जल-वायु, ख़तरे में डाल...

A Never Ending Summer

Image
A Never Ending Summer Some togetherness never let you feel alone, never let you go down, never let you experience pain. Such relations also make each season pleasant and then you even want a never ending summer because that doesn't bother you. This bilingual poem is expression of this feeling. A Never Ending Summer जो तेरे साथ हो शुरू, A Never Ending Summer जिसकी हर बात में हो तू।   चमके सूरज As Bright As Your Face, बाँहों में हों हम Without Pain's Any Trace, जो टपके पसीना वो मोती का ले ले भेस, Such Is The Power of Your Smile's Grace.  तपती ज़मीं पर When I Walk With You, ऐसा लगे है जैसे Green Grass With Dew, घटाएं छा जाएँ जब ज़ुल्फ़ें खोले तू , Every Season Is Pleasant When I was Near You. हर प्यास बुझ गई When Drown In Your Eyes, शीतल हुआ हूँ यूँ As If Turned Into Ice, हाथों में हाथ दे इकरार करले तू, Desert Will Also Then Look Nice. A Never Ending Summer जो तेरे साथ हो शुरू, A Never Ending Summer जिसकी हर बात में हो तू। ...

Aisa Nahin Hota

Image
ऐसा नहीं होता। मुझे अपना बना लेते तो फिर ऐसा नहीं होता, के घबराके जब उठते तो दिल तन्हा नहीं होता। जो कभी ख्वाहिश मचल जाती इन तारों को पाने की, तो फिर उस दिन कोई तारा भी गर्दिश में नहीं होता। फूलों से सजाओगे कभी जो अपने शाने को, मेरा दावा है फूल उस दिन कोई फिर कली नहीं होता। तपिश तुमको सताती जो कभी बाहर निकलने पर, तुम रुख़ अपना दिखादेते तो ये सूरज नहीं होता। सुर्ख जोड़े में सजने की जो तुम चाहत जगा लेते, 'सिफर',जिस्म में एक कतरा भी फिर लहू नहीं होता।

Phir Yaad Teri Aa Jaati Hai

Image
फिर याद तेरी आ जाती है। काले-काले बादल से,सूरज की किरण जब आती है, फिर याद तेरी आ जाती है, फिर याद तेरी आ जाती है। एक जंगल सुनसान हो, न मौजूद कोई इंसान हो, काला-काला अँधियारा हो, सूना-सूना हर किनारा हो, दूर कहीं से फिर सुनाई जब एक धीमी पुकार आ जाती है, फिर याद तेरी आ जाती है, फिर याद तेरी आ जाती है। एक सागर वीरान हो, भयंकर सा तूफ़ान हो, कोहरे की ऐसी माया हो, दिखता न अपना साया हो, ऊँची-ऊँची वो लहरें जब अचानक थम जाती हैं, फिर याद तेरी आ जाती है, फिर याद तेरी आ जाती है। कोई भूखा-बीमार हो, मुसीबतों का प्रहार हो, नन्हे-नन्हे हाथों में, भारी-भारी औज़ार हो, उन भूली गुमसुम गलियों में जब हसी खिलखिलाती है, फिर याद तेरी आ जाती है, फिर याद तेरी आ जाती है।