Posts

Showing posts with the label shikwa

Bewafaiyan(Betrayal)

Image
बेवफाईयां (Betrayal) moonlight damsel मै अकेली ही थी ,जब मिले थे तुम मुझे, एक ख़ुशी सी आयी थी,अरमान थे लगने सजे। I was alone when I met you, Happiness came to my life,desires started a new. तुम मेरी ज़िन्दगी में,इस तरह बसते गए, मै रही न मै, मेरा साया तुम्ही बन गए। You settled in my life like that as you came I was not I,my shadow you became. वो जो अपनी दोस्ती थी,वो जो अपना प्यार था, कोई ना उसमें बंदिशें थी,वो सारी हदों के पार था। That friendship of ours,that love which we shares, It was without restrictions,beyond all barriers. फिर बड़ी क्यूँ दूरियां,आये कहाँ से फ़ासले, क्यूँ तेरी मेरी यारियां करने लगीं शिकवे गिले। Than why these distances? Why these differences, Why our friendship started putting grievances. प्यार होता सच्चा अगर,तू इस तरह करता नहीं, छोड़ कर मेरी डगर,मुझ पर यूँ हस्ता नहीं। If it was a true,you will never did this to me, You would never leave me,never laugh at me.  है फिर अकेलापन वही,है फिर वही तनहाइयाँ,  ये रात ये चांदनी सह...

NAFRAT(HATE)

Image
नफ़रत  प्यार आपसे न मिला,ठोकर ही मैंने खाई है, मोहब्बत हासिल न हुई तो नफ़रत ही अपनाई है। You always pull me down against my liking of you, When failed in getting your love,I earned hate of you. नफ़रत को आपकी झोले में अपने भर लिया, आपने जब छोड़ा उसको हमने ही तो घर दिया। I have kept your hatred close to my heart, When you leaved it,I gave it such comfort. आसुओं से उसके  कदम धोए रोज़ हैं, आहें जो उसने सुनी हैं आज उसपे बोझ है। I have washed its foot with my tears, My sighs are burden on it which it hears. पास मेरे बैठकर वोह दर्द जो सुनता गया, मेरा ही था और भी अपना वोह बनता गया। As much it listened to my pain, Its trust and regards what I gain. नफ़रत जो हमने तेरी अपनाई है, तो ही मोहब्बत की जगह सीने में तेरे आयी है। When I have take away hatred from you, that when love started to bloom in you. आज तेरा प्यार जो औरों को है मिल रहा, क्यूंकि नफ़रत का तेरा फूल कहीं और है खिल रहा। Today,others are getting your Love's shower, as it is wit...