Tune Saha Jo Dard

तूने सहा जो दर्द 
image from: indiatimes.com


तूने सहा जो दर्द वो इन्तेहाँ ही थी,
तडपी तू रात भर वो हमारी खता भी थी,
तेरे वास्ते जो शोरो-गुल है फ़िक्र है तेरी,
हालत की तेरी एक वजह हम में भी कहीं थी।

जो अब ये आवाज़े यूँ ही दब गईं,
कोशिशें गर सारी यूँ ही व्यर्थ गईं,
फिर आइना न देखें वो खादी लिबास में,
इज्ज़त जिनकी ख़ाक फिर ता उम्र हो गई।

मौत की सज़ा भी बहुत कम है मगर,
उन दरिन्दों सी गर हम भी लें डगर,
मकसद ये भटक जाएगा फिर इन्साफ का,
की महफूज़ रह सकें ज़ीनतें शामो-सहर।

आहें तेरी,चीखें तेरी अब सैलाब बन चुकीं,
चिंगारियां उठीं थीं जो अब आग बन चुकीं,
 न थकेंगे,न रुकेंगे,न थमेंगे हम,
फरियादें अब तलक थी जो अब फरमान बन चुकीं।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Raksha Bandhan - Jiski Bahan Nahin Hoti.

The Seven Stages Of Love

Na Muhn Chupa Ke Jiye Hum Na Sar Jhuka Ke Jiye