To Kidhar Jaega

तो किधर जाएगा। 




ज़रा देर में प्यार हो जाएगा,
तो किधर,फिर किधर,फिर किधर जाएगा। 

आँख मिल जाएगी,चैन को जाएगा,
ख्यालों में किसी के गुम तू हो जाएगा,
रातों में जब तू न सो पाएगा,
तो किधर,फिर किधर,फिर किधर जाएगा। 

राहें मुड़ने लगेंगी किसी की गली,
दिल में होगी हर पहर ख़लबली,
एक झलक को जब किसी की तड़प जाएगा,
तो किधर,फिर किधर,फिर किधर जाएगा। 

याद हो जाएंगी प्यार की सब ग़ज़ल,
पसंद आएगी बस वही एक शक्ल,
मोहब्बत में बेख़ुद जब हो जाएगा,
तो किधर,फिर किधर,फिर किधर जाएगा। 

ज़रा देर में प्यार हो जाएगा,
तो किधर,फिर किधर,फिर किधर जाएगा। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Raksha Bandhan - Jiski Bahan Nahin Hoti.

Ashamed

The Seven Stages Of Love