Aansu

आंसू 

 ये आंसू नहीं हैं मोती हैं।
बरसे हैं जब  तू रोती है .

दिल में मेरे जो प्यार है,
ये गर गिरे तो वो बेकार है,

आँखें हों नम बस प्यार में, 
कई दिन में होते दीदार में,
न गर हो सके उस इज़हार में,
जानबूझ कर होने वाली तकरार में,

चेहरा सदा ये चमकता रहे,
पर न इन मोतियों की बोछार से,
ये दामन में मेरे डलते रहें,
तेरा आँचल महके बस बहार से,

इन की उमर हो छोटी सी,
यूँ बुरी लगे है तू रूठी सी,
आंसू को यूँ सम्मान न दे,
ग़मों पे अपने तू ध्यान न दे,

ख़ुशी से बस तेरी आँखें भरें,
दुःख तेरे हमने हैं हरे,
ज्यादा सोच में क्यूँ खुदको डुबोती है,
ये आंसू नहीं हैं मोती है,

Comments

Popular posts from this blog

Raksha Bandhan - Jiski Bahan Nahin Hoti.

Ashamed

Ek Nukte Wich Gal Mukdi Ae-Bulle Shah