Aaj Phir Mujhko Mara Gaya Hai
आज फिर मुझको मारा गया है।(I Have Been Killed Again Today) आज फिर मुझको मारा गया है, आज फिर में क़त्ल हो गया हूँ। I have been killed again today, I have been murdered again today. चाहतें तो तेरी मुझको मिली न, पाने में नफरत सफल हो गया हूँ। I never received your affection, But succeeded in getting your hatred. हस्ता था में ज़माने पे अक्सर,की मोहब्बत ये क्या चीज़ होगी, अब ये दुनिया कहकहे है लगाये,कुछ ऐसा पागल हो गया हूँ। I used to laugh often on world about what is love, Now world laugh at me,such a crazy I have became. इबादत की उनकी शिकायत सुबह-शाम करता रहा में, की ख़ुद उनकी परस्तिश में अब मशगूल हो गया हूँ। I complained about her prayers all days and nights, Now I keep myself busy to her worship,such a devotee I have became. क्या तमन्ना थी मेरी बताओ,एक नज़र प्यार की चाहता था, ये फिर हंगामा क्यूँ इस कदर है,क्यूँ मै कांटा-ए-दिल हो गया हूँ। What was my desire except to have a look of love, than why all this fuss,why dirt of eye I have became. ...